Title : Smart Use of Chrome Browser | Hindi
link : Smart Use of Chrome Browser | Hindi
Smart Use of Chrome Browser | Hindi
आजकल हर कोई अपने लैपटॉप , कंप्यूटर और एंड्राइड फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र का प्रयोग करते है | लेकिन हर किसी को इसके बहुत से फीचर का पता नही होता जिससे वो अच्छे तरीके से क्रोम ब्राउज़र का प्रयोग नही कर पाते है | अगर आप क्रोम ब्राउज़र के सभी फीचर के बारे में जानते है तो आप क्रोम ब्राउज़र में काम फ़ास्ट और आसानी से कर सकते है | आइए जानते है कुछ Important Feature of Chrome Browser :-------
Incognito Window :--
Do Not Track :---
Google Chrome का ये फीचर भी बहुत अच्छा है | शायद आप ये बात ना भी जानते हो की जब आप नेट suffering करते है तो गूगल आपको ट्रैक करता है | वैसे तो वो केवल आपको अच्छी सर्च available करवाने के लिए होता है | ताकि आप जो इन्टरनेट पर सर्च करना चाहते है तो वो आपको जल्दी और आसानी से मिल जाए | लेकिन अगर आप ये चाहते है की गूगल आपको ट्रैक ना करे तो आप सेटिंग में जाकर privacy टैब का चुनाव करके आपको Do Not Track का आप्शन मिलेगा | इसको इनेबल करने पर गूगल आपको ट्रैक नही करेगा |Offline Page Save :---
इस फीचर की हेल्प से आप ऑफलाइन स्टडी कर सकते है | आपके द्वारा सर्च किए गए पेज को आप PDF फाइल में सेव कर ले और जब आपका मन चाहे आप उसको पढ़ सकते है | ये कमांड डायरेक्ट आपको नही मिलेगी इसके लिए आपको पहले पेज को ऑनलाइन ओपन करना होगा और फिर मेनू में जाकर आपको एक प्रिंट की कमांड Show होगी वह से आप इस पेज को सेव कर सकते है | PDF सेव करने के बाद आप इसको कभी भी पढ़ सकते है केवल पढ़ ही नही आपको इसको अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी कर सकते है |Offline Game :---
बहुत बार ऐसा होता है की आप ऑनलाइन कोई काम कर रहे है और अचानक आपका इन्टरनेट ऑफ हो जाता है तो उस टाइम बड़ी परेशानी होती है | लेकिन उस टाइम अपने दिमाग ठीक रखने के लिए एक डायनासोर का गेम भी दिया है जिसको आप Space bar से खेल सकते है | मैंने भी कई बार ये गेम खले है ये काफी अच्छा है | नेट ऑफ होने के बाद टाइम पास के लिए No. 1 तरीका है |Data Saver :--
ये आप्शन उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जिनके पास लिमिट का डाटा होता है | या जिन लोगो को लोगो को कम डाटा ज्यादा समय चलाना होता है | इसके लिए आप गूगल क्रोम की सेटिंग में जाए और लास्ट में आपको डाटा सेव का आप्शन Show होगा आप उस पर क्लिक कर दे | यह से आपका डाटा saver ON हो जाएगा | ऐसा करके आप अच्छा खासा डाटा सेव कर सकते है |प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
thus Article Smart Use of Chrome Browser | Hindi
that is all articles Smart Use of Chrome Browser | Hindi This time, hopefully can provide benefits to all of you. Okay, see you in another article posting.
You now read the article Smart Use of Chrome Browser | Hindi with the link address https://allfilmthere.blogspot.com/2017/04/smart-use-of-chrome-browser-hindi.html
0 Response to "Smart Use of Chrome Browser | Hindi"
Post a Comment