Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान |

Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान | - Hallo friend ALL FILM THERE, In the article you read this time with the title Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान |, we have prepared well for this article you read and download the information therein. hopefully fill posts Article ACTION, Article ADULTS, Article ADVENTURE, Article ANIMATION, Article BOLLYWOOD, Article CHILDREN, Article COMEDY, Article GENERAL, Article HOLLYWOOD, Article INDIA, Article LATEST FILM, Article OLD MOVIE, we write this you can understand. Well, happy reading.

Title : Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान |
link : Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान |

see also


Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान |



Hello Friends, आज के समय में मोबाइल फ़ोन हर किसी की लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चूका है | और ये तो है नही की एक ही फ़ोन पूरी लाइफ चलता रहे | आप पता नही कितनी बार लाइफ में मोबाइल शॉप पर जाते है | कभी अपने लिए तो कभी अपने फ्रेंड्स के लिए | क्योकि हर कोई कम प्राइस में अच्छे से अच्छे मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते है | लेकिन नॉलेज ना होने की वजह से आपको किसी और का सहारा लेना पड़ता है | आज मै आपको कुछ ऐसे टिप्स बताता हूँ जिससे आप अपने आप ही एक अच्छा फ़ोन खरीद सकते है | या फिर आप किसी फ्रेंड्स के साथ अगर मोबाइल शॉप पर जाते है तो आप उसको भी Suggest कर सकते है की कौन सा मोबाइल अच्छा रहेगा |

Mobile Phone में ध्यान रखने की केवल 5-7 बाते ही होती है :--



सबसे पहले तो आपको ये देखना है की आपको फ़ोन से कितना काम करना है जैसे की बहुत से पेरेंट्स केवल कालिंग के लिए ही फ़ोन रखना पसंद करते है | या फिर बहुत से बिजनसमैन ऐसे भी होते है की उनके पास मोबाइल फ़ोन Use करने का टाइम ही नही होता ऐसे में मोबाइल फ़ोन में सबसे जरूरी बैटरी बैकअप होता है क्योकि ऐसे लोगो को फ़ोन को चार्ज करने का भी टाइम नही होता | और आज कल मार्किट में ऐसे फ़ोन आए हुए है जिनकी कीमत बिलकुल कम है दिखने में बहुत अच्छी है लेकिन उनको यूज़ करने पर पता चलता है की ये पैसे हो Waste ही गए | तो ऐसे में ध्यान रखे की बैटरी बैकअप अच्छा होना चाहिए | 

अब बात आती है न्यू Generation की जो फ़ोन को 24 में से 14 घंटे अपने हाथ में रखते है | और उनके लिए बिना इन्टरनेट तो मानो की दुनिया में कोई है ही नही | अगर उनका एक दिन भी इन्टरनेट बंद हो जाए तो तो उनको खाना अच्छा नही लगता | ऐसे लोगो के लिए फ़ोन लेते टाइम कुछ और बाते है जिनको ध्यान में रखना जरूरी है जैसे की :---

RAM 

INTERNAL STORAGE 

Processor 

4 G or 3 G 

Dual Sim Card 

Look (फ़ोन दिखने में कैसा है )

Battery Backup 

Camera Quality

Flash Light 

Sensor 

GPS 

USB Connectivity 

Sound Quality 

 इन सभी Feature's में से बहुत से तो अगर भी देखे तो काम चल सकता है लेकिन उनके बारे में आपको पता होना जरूरी है जैसे GPS. Sensor USB , Processor आदि ये सब अगर आप नही भी चेक करोगे तो चलेगा क्योकि उन लोगो के लिए लिए जरूरी है जो हर टाइम फ़ोन के टच में रहते है अपना कर काम पहने के through ही करना चाहते है | जैसे कही भी जाते टाइम गूगल Map का Use करना, TV Remote कि जगह Mobile Use करना, Computer कि तरह Keyboard Attach करके काम करना | ऐसे लोगो के लिए ये सब देखन बहुत जरुरी  होत है कयोकि वो Fast Work करना Like करते है | 

लेकिन जो लोग Facebook, Whatsaap, twitter, Song's Listening, Watching Movie और थोडा बहुत गूगल Searching करते है या कोई ऐसा जो फर्स्ट टाइम एंड्राइड मोबाइल फ़ोन यूज़ करना चाहता हो | उसके लिए मोबाइल फ़ोन 4G होना चाहिए RAM 2 GB से कम ना हो, कैमरा क्वालिटी अच्छी हो और बैटरी बैकअप अच्छा हो थोडा बहुत लुक भी अच्छा होना चाहिए इतना काफी है | 


इन सब बातो को ध्यान में रख कर आप किसी के लिए भी अच्छा अंडर बजट मोबाइल फ़ोन खरीद सकते है | जिससे ना तो ज्यादा पैसे लेगेगे और यूजर के according मोबाइल फ़ोन भी आ जाएगा | तो आज से आप जब भी किसी और के लिए या अपने लिए फ़ोन खरीदे तो सबसे पहले हो देखे की आपको फ़ोन का यूज़ कैसे करना है |
और फिर फ़ोन के बारे में सोचे | 




thus Article Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान |

that is all articles Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान | This time, hopefully can provide benefits to all of you. Okay, see you in another article posting.

You now read the article Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान | with the link address https://allfilmthere.blogspot.com/2017/05/mobile-phone.html

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :

0 Response to "Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान |"

Post a Comment