Title : कैसे करे बरसात के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल (How care the skin in Raining season ?)
link : कैसे करे बरसात के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल (How care the skin in Raining season ?)
कैसे करे बरसात के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल (How care the skin in Raining season ?)
बरसात का मौसम तपती धुप से राहत दिलाता है | बरसात का मौसम आपने पर धरती के सभी जीवो को तपती धुप से छुटकारा मिलता है | और हर कोई गर्मी में बरसात के मौसम का इंतजार करता है ताकि गर्मी से छुटकारा मिल सके | बरसात में मौसम में हवा में ज्यादा नमी रहने लगती है और मौसम भी ठंडा रहता है | लेकिन इस नमी भरे वातावरण में त्वचा के रोग ज्यादा लगते है | आज मै आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊगा जिन्हें फॉलो करके आप बरसात के मौसम में भी अपनी त्वचा को मुलायम और खुबसुरत रख सकते है |
- बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा रोग पानी से फैलते है तो आपको अपने आस पास गंदा पानी एकत्रित नही होने देना चाहिए | और अगर हो सके तो पानी को उबाल कर पिए |
- आपको हर रोज दिन में एक बार तो स्नान जरुर करना चाहिए | और सप्ताह में एक बार पुरे शरीर पर तेल की मालिश करनी चाहिए |
- क्रीम पर आधारित मेकअप से बचे | इसके स्थान पर फलो के अंश से युक्त फेस वाश का यूज़ करे | ताकि आपकी त्वचा तरोताजा रहे |
- आप खाने में भी ताजा ले सकते है | ये भी आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा रहेगा |
- रात को सोते समय मच्छरों से बचने के उपाए करने चहिए | क्योकि मच्छर भी कई तरह के रोग फलते है |
- आपने घर में किसी भी प्रकार कूड़ा ना रहेने दे | क्योकि कूड़े में बीमारी फ़ैलाने वाले वैक्टीरिया ज्यादा और जल्दी होते है |
- अगर आपको किसी भी प्रकार के त्वचा रोग का डाउट हो जैसे की खुजली का आना , दबे पड़ना, त्वचा का लाल होना आदि तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए |
thus Article कैसे करे बरसात के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल (How care the skin in Raining season ?)
that is all articles कैसे करे बरसात के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल (How care the skin in Raining season ?) This time, hopefully can provide benefits to all of you. Okay, see you in another article posting.
You now read the article कैसे करे बरसात के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल (How care the skin in Raining season ?) with the link address https://allfilmthere.blogspot.com/2017/06/how-care-skin-in-raining-season.html
0 Response to "कैसे करे बरसात के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल (How care the skin in Raining season ?)"
Post a Comment