Title : पुलवामा शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि (20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला).....
link : पुलवामा शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि (20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला).....
पुलवामा शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि (20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला).....
जम्मू-कश्मीर में 20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 27 जवान शहीद, 45 से ज्यादा जख्मी
सीआरपीएफ के काफिले पर हमला
जम्मू-कश्मीर में 20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 27 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 45 से ज्यादा जवानों के जख्मी होने की खबर है. आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उरी के बाद इसे पहला इतना बड़ा हमला माना जा रहा है. 18 सितंबर 2016 को हुए उरी हमले में कुल 19 जवान शहीद हो गए थे.
बताया जा रहा है कि सीआपीएफ के काफिले में 70 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने पहले सुरक्षाबलों की एक गाड़ी को निशाना बनाया है. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. ऐसी खबरें आ रही हैं कि आतंकियों ने IED के साथ ग्रेनेड भी फेंका. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
*********************************************************************
कैसे लिखूं गुड मॉर्निंग..
पूरा देश शोक में है।
कैसे लिखूं शुभ प्रभात..
किसी घर का चिराग बुझ गया।
आज तो सिर्फ
आंखों से आंसू
और
मुंह से वन्देमातरम् ही निकल रहा है।।
जय हिन्द
वन्देमातरम्
कुछ ऐसी हृदय विदारक घटनाएं होती हैं,जहाँ लिखने को कुछ बचता ही नही।
पुलवामा शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि¡¡
thus Article पुलवामा शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि (20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला).....
that is all articles पुलवामा शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि (20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला)..... This time, hopefully can provide benefits to all of you. Okay, see you in another article posting.
You now read the article पुलवामा शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि (20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला)..... with the link address https://allfilmthere.blogspot.com/2019/02/20.html
0 Response to "पुलवामा शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि (20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला)....."
Post a Comment